
गणेश चतुर्थी की तैयारियां हुई शुरू
मथुरा। गणेश जन्म उत्सव की तैयारियां शुरू कल दिनांक 10/9/21 को गणेशोत्सव बङी धूमधाम से मनाया जायेगा शहर के मध्य चौबियापाङा पर प्रचीन श्री दसभुजी गणेश मदिर पर गणेशोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी है मदिर परिसर को साफ सफाई कर श्री दसभुजी गणेश महाराज के परिसर को सजाया जा रहा है मंदिर मे विभिन्न कार्यकम के साथ गणेश जी महाराज के लिये लङ्ङु प्रसाद चढने के लिये कारगीर प्रसाद बनाने मे लगे है मंदिर को भव्य लाईट एव डेकोरेशन से सजाया जा रहा है श्री गणेशजी महाराज के लिये सुन्दर पोशाक कुशल कारीगरों द्वारा बनवाई गई है यह जानकारीद दसभुजी गणेश समिति के सदस्य मनीष चतुर्वेदी ने दी है