
लग्जरी कार से तस्करी को जा रही 784 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
मथुरा। थाना मांट के अंतर्गत मंगलवार रात एक्सप्रेस वे पर चेकिंग के दौरान पुलिस और आबकारी टीम ने लग्जरी कार से तस्करी को जा रही 784 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया है बताया जाता है कि मंगलवार रात आबकारी अधिकारी कुमार प्रभात चंद के नेतृत्व में आबकारी टीम व मांट पुलिस ने एक्सप्रेस वे मांट टोल के समीप शराब तस्करों की तलाश में चेकिंग कर रहे थे तभी दिल्ली की ओर से आ रही हुंडई कार को चेकिंग के दौरान उसको रोक कर तलाशी ली। पुलिस ने तलाशी के दौरान कार से कुल 784 लीटर अवैध शराब बरामद की है। इस दौरान टीम ने कार चालक सुशील व उसके साथी अखिल निवासी सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है