
गांधी स्मारक पर अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
मथुरा। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन और महात्मा ज्योति राव फूले विकास समिति द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के 67वें परिनिर्माण दिवस पर सद्भावना सभा गांधी स्मारक विकास बाजार में श्रद्धांजलि दी गई । श्रद्धांजलि देते समय लोकेश कुमार राई ने कहा कि 6 दिसंबर परिनिर्माण दिवस को कुछ लोग धूमिल करने के लिए हर साल में बवंडर करते है । इसी के चलते मथुरा में अमन भाईचारे को कुछ सांप्रदायिक कथित धार्मिक कथित जातिवादी लोग बिगाड़ना चाहते हैं जिनको आपसी भाईचारे के साथ मिल जुल कर उनका जवाब दिया
इस दौरान भगवानदास सैनी, छैला बिहारी शास्त्री, गिर्राज सिंह परिहार, चित्रसेन मौर्य, पवन चतुर्वेदी आदि मौजूद थे