
केएमयू : पुण्यतिथि पर गांधीजी के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
मथुरा। केएम विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके आर्दर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। विवि के वाइस चांसलर डा. डीडी गुप्ता ने कहा गांधीजी विश्व मानव थे, उनकी प्रासंगिकता वैश्विक स्तर पर आज भी है, उनके दिखाए अहिंसा, शांति और सद्भाव के मार्ग पर यदि मानव चलने का व्रत ले, तो उसका जीवन सफल हो जाए। रजिस्ट्रार पूरन सिंह ने गांधी के सपनों को साकार करने पर बल देते हुए कहा कि गांधी जी सच्चे अर्थों में मानवता के पुजारी थे, जिनकी सद्प्रेरणा से भारत की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य हुई।
इस अवसर पर विवि के वाइस चांसलर डा. डीडी गुप्ता एवं रजिस्ट्रार पूरन सिंह, परीक्षा नियंत्रक मनोज ओझा, सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्ताओं ने गांधी जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। डीन डा. धर्मराज ने गांधी जी के अहिंसा एवं सत्य के मार्ग पर चलने के लिए नई पीढ़ी का आह्वान करते हुए कहा कि गांधी जी की शिक्षाओं की आज भी आवश्यकता है।
श्रद्धांजलि सभा में सभी विभागों के छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता निभाई तथा प्रशासनिक अधिकारी हरीमोहन रावत, करन सिंह, जगवीर सिंह, चन्द्रेश कुमार, डा. सुनील कुमार सिंह, डॉ विपिन सोलंकी, शैलेन्द्र शर्मा, सुमित शर्मा, श्रीमती संजूवाला, सागरिका, पूजा, पंकज सारस्वत, वेदवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।