
मंदिर तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम को दिया ज्ञापन
मथुरा । अडींग में गोवर्धन रोड नहर के पास सड़क किनारे 30 साल पुराने हनुमान और शिव मंदिर तोड़ने का मामला गर्मा गया है । कांग्रेस जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को डीएम पुलकित खरे को ज्ञापन दिया गया । डीएम ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। जानकारी रहे 24 अगस्त को पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर ने पुलिस के साथ मिलकर मंदिर प्रांगण को ढहा दिया। मंदिर के मौजूद संत दीनबंधु फलाहारी बाबा का आरोप है कि स्थानी लोगों के द्वारा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से शॉर्टकट करके मंदिर को तोड़ा गया है उनके द्वारा आरोपियों के खिलाफ एफआईआर की मांग की गई है।
जिला अध्यक्ष भगवान सिंह ने बताया कि भाजपा के शासनकाल में मंदिर को तोड़ा जाना आश्चर्यचकित करता है एक तरफ भाजपा मंदिर के नाम पर सरकार में आ रही है तो दूसरी और मंदिरों को तुड़वा रही है उन्होंने कहा कि उक्त स्थान पर गोवर्धन परिक्रमा के परिक्रमा के परिक्रमार्थी भी बैठते थे। डीएम पुलकित खरे ने स्पष्ट रूप से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जिन आरोपियों के द्वारा मंदिर को तुड़वाया गया है वह भू माफिया हैं और मंदिर की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीण हरिओम सोनी ने बताया की मंदिर को तोड़ने से रोकने दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई। इस दौरान ठाकुर निलेश जादौन ठाकुर प्रवीण ठाकुर प्रवीण भास्कर हरीश पचौरी मोहम्मद आबाद प्रकाश शर्मा नवीन सोनी चेतन सोनी भुवनेश सोनी यतेंद्र मनीष भूप सिंह सोनी मुकेश धीरेंद्र भगवान सिंह मुलायम सिंह नवीन जगदीश ओम प्रकाश चिंटू सुभाष बीजू यशपाल दुर्गेश संजय अभिमन्यु गुलाब अजीत सैनी वेद सैनी के अलावा अन्य लोग मौजूद है।