
दरेसी हास्पिटल से बच्चा चोरी परिवार ने लगाई न्याय की गुहार
मथुरा।शहर के ब्रज चिकित्सा संस्थान में राया की एक महिला का बच्चा चोरी होने की घटना सनसनीखेज बनी हुई है। पीड़ित परिवार लगातार इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहा है। बताया लया कि राया के रहने वाले परिवार ने मथुरा स्थित ब्रज चिकित्सा संस्थान में चांद मोहम्मद राया में ठेल लगाकर अपना वा परिवार का जीवन यापन करता है।
उसने अपनी पत्नी शबाना को प्रसव पीड़ा के चलते मथुरा के ब्रज चिकित्सा संस्थान में गुरुवार को सुबह भर्ती कराया जहा चिकित्सको चांद की मां रिहाना ने जब बच्चो के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की तो चिकित्सको ने बताया दोनो बच्चे स्वस्थ है। और जल्द ही ऑपरेशन के लिए रूपयो की मांग करते हुए बताया कि जल्द ही ऑपरेशन करना पड़ेगा समय रहते ऑपरेशन नहीं किया गया तो मां बच्चे दोनो की हालत बिगड़ सकती है। जिस
पर रिहाना ने अपने बच्चो से रुपए मंगा ऑपरेशन कराया शबाना की सास रिहाना ने हॉस्पिटल चिकित्सक स्टाफ पर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रसव उपरांत दो बच्चे होने की बात कही गई थी।लेकिन शबाना को सिर्फ बेटी ही दी गई बेटे को न पाकर शबाना ने अपनी सास को सारी बात बताई जिस पर रिहाना व उसके परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा काटा।जब सीएमओ मथुरा से बात करने की कोशिश की तो उनका फोन रिसीव न हो सका ।