
प्रदीप मिश्रा के बाद कुमार स्वामी के श्री कृष्ण पर बिगड़े बोल
मथुरा।ब्रज की आराध्या राधा रानी को लेकर कथा प्रवक्ता प्रदीप मिश्रा द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर उठे तूफान के बीच अब ब्रह्मऋषि कुमार स्वामी द्वारा भगवान कृष्ण को लेकर दिए बयान पर नया बवंडर खड़ा होता दिखाई दे रहा है। धर्म प्रचारक कुमार स्वामी के योगीराज श्री कृष्ण के चरित्र और हिंदू धर्म पर बेतुके बोल से धमालंबियो में भारी रोष व्याप्त है।
यहां बताते चलें कि बीते दिनों शिव पुराण प्रवक्ता प्रदीप मिश्रा द्वारा ब्रज की आराध्या राधा रानी को लेकर दिए गए वक्तव्य को लेकर आध्यात्म जगत में भूचाल आया हुआ है। आए दिन विद्वानों द्वारा अपने अपने ढंग से इस विषय पर अपनी राय रखी जा रही है। खासतौर पर ब्रज तीर्थ में इसे लेकर खासी नाराजगी देखी जा रही है। यह विवाद थम भी नहीं पाया था। उससे पहले ही ब्रह्मऋषि कुमार स्वामी द्वारा भगवान श्री कृष्ण के चरित्र को लेकर दिए गए वक्तव्य
का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें श्री कृष्ण की सोलह हजार एक सौ आठ रानियों को लेकर अमर्यादित शब्दो का प्रयोग कथा मंच से किया गया है। इसके अलावा एक अन्य वीडियो में हिंदू धर्म पर भी बेतुकी टिप्पणी की गई है। इसी बीच इस वीडियो को लेकर भागवत कथा प्रवक्ता हिमांगी सखी ने अपनी नाराजगी जताते हुए ब्रह्मऋषि कुमार स्वामी पर करारा हमला बोला है। उनका कहना है भगवान श्री कृष्ण पर अनर्गल टिप्पणी करने से पहले कुमार स्वामी खुद अपने चरित्र का आकलन कर ले। खुद जिसका चरित्र शक के दायरे में हो वह दूसरों पर बातें नहीं करे। उन्होंने बताया कि वह खुद कुमारस्वामी के गलत चरित्र की साक्षी है। उनका कहना है कि अगर कुमार स्वामी अपने इस अपराध के लिए क्षमा नहीं मांगते हैं। तो वह इसका पुरजोर विरोध करेंगी। साथ ही उन्होंने अन्य धमार्चार्यों से भी इस मामले का विरोध कर कुमारस्वामी के बहिष्कार की अपील की है।