
हर्ष फायरिंग में सेना का हवलदार गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मथुरा। सदर बाजार पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी सेना के हवलदार को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। उसके पास से पिस्टल बरामद की गई है। पिस्टल के लाइसेंस को निरस्तीकरण के लिए डीएम के जरिए जम्मू काश्मीर प्रशासन को लिखकर भेजा जाएगा।थाना सदर बाजार की कृष्णकुंज कॉलोनी निवासी लाला की बेटी हिना की शादी सात दिसंबर को सैनी धर्मशाला औरंगाबाद में हुई थी। आगरा के राजप़ुर चुंगी से बारात आई थी। रात दो बजे करीब हर्ष फायरिंग में पिस्टल से चली गोली आगरा के राजपुर चुंगी निवासी अली पुत्र मुन्ना की जांघ और शम्मो उर्फ सुलेमान निवासी औरंगाबाद की पिंडली में लगी। इससे बराती और घरातियों में भगदड़ और चीख-पुकार मच गई।
सूचना पर पहुंची सदर बाजार पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। गोली चलाने वाला दूल्हे का फूफा और बराती भाग खड़े हुए। प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर ने बताया ने हर्ष फायरिंग और आर्म्स एक्ट का मुकदमा हुसैन खान निवासी गढ़ी शमशाबाद, आगरा के खिलाफ दर्ज कराया गया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी सेना में हवलदार है। वर्तमान में उसकी पोस्टिंग पश्चिम बंगाल के हल्दिया में है। भतीजी की शादी के लिए हवलदार छुट्टी पर आया था। 12 दिसंबर को उसकी वापसी है। पिस्टल का लाइसेंस जम्मू-कश्मीर से साल 2018 में जारी हुआ है।