
मंगलवार को होगी किसानों की महापंचायत
मांट। यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली का संचालन प्रतिबंध लगाने के विरोध में रविवार को मोरकी इंटर कॉलेज पर महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (अरा.) के मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर ने कहा कि अगर दो दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान पंचायत कोई भी निर्णय ले सकती है। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। किसान पंचायत के बाद किसानों ने एसडीएम मांट के नाम कोलाहार चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर जितेन्द्र तेवतिया को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लिखा है कि एसडीएम मांट सोमवार शाम तक प्राधिकरण के अधिकारियों से किसानों की वार्ता कराएं। अन्यथा मंगलवार को किसान दूसरा निर्णय लेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान भारतीय किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष चौ. रामबाबू सिंह कटेलिया, ईंट भट्ठा एसो. के अध्यक्ष ठा. संजीव सिंह, ईंट भट्ठा
कारोबारी चौ. भगवती प्रसाद सिंह चेयरमैन, भाकियू जिलाध्यक्ष सोहनवीर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शिव कुमार तोमर, रालोद नेता सोनू प्रधान, अजय सरपंच, उदयवीर चौधरी आदि मौजूद रहे।