
विधायक श्रीकांत के गनर के आवास से लाखों रूपये के जेवरात चोरी करने वाली महिला पुलिस कर्मी की पत्नी निकली
मथुरा। विधायक श्रीकांत शर्मा के गनर के आवास से लाखों रूपये के आभूषण चोरी की घटना का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। चोरी की घटना को एक पुलिस कर्मी की पत्नी द्वारा अंजाम दिया गया था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना हाईवे क्षेत्र में गणेशरा की पुलिस कालोनी से अलग-अलग घरो से हुई लाखो रूपये के सोने चांदी के जेवरात की चोरी किसी चोर ने ही बल्कि कालौनी में रहने वाली जीआरपी में तैनात पुलिस कर्मी की शातिर पत्नि ने की थी । पुलिस ने शातिर महिला चोर को चोरी के 22 लाख रूपये की कीमत के आभूषण के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक छोटे लाल ने बताया कि 29 मई 2018 व 30 नबम्बर 2022 को थाना हाईवे क्षेत्र के गणेशरा में स्थित पुलिस कालोनी में अलग-अलग घरों से लाखो रूपये के सोने व चाँदी के जेवरातों की चोरी हुयी थी। गत माह विधायक श्रीकांत शर्मा के गनर के आवास से भी लाखों रूपये के आभूषण चोरी की घटना पर पुलिस ने मंगलवार को रिर्पोट दर्ज कर घटना की जांच कर कालौनी में लगे सीसीटीवी की फुटेजो को देखा तो चोर का पता चल गया।
पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने दोनों घटना कारित करना स्वीकार कर किया। महिला जीआरपी में तैनात पुलिस कर्मी की पत्नी निकली । उक्त महिला एक शातिर किस्म की चोर है जो पहले कालोनी के लोगो से व्यवहार बनाकर उनके घरो में आती जाती है जिन घरों में उसका खूब आना जाना हो जाता है तब वह उन घरो की चाबी चुरा लेती है और फिर मौका पाकर ताला खोलकर सोने चांदी के आभूषण आदि कीमती सामान चुरा लेती थी।