
यमुना पूजन के साथ ऊर्जा मंत्री ने किया चुनाव अभियान का शुभारंभ
यमुना मैया की कृपा और ब्रजवासियों का आशीर्वाद दोबारा दिलाएगा जीत : श्रीकांत शर्मा
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा ने बुधवार सुबह
विश्राम घाट पर यमुना पूजन कर आशीर्वाद लिया। चतुर्वेद समाज के तीर्थ पुरोहितों द्वारा विधि विधान और मंत्रोचारण के साथ पूजा कराई गई। पूजन के उपरांत ऊर्जा मंत्री और मथुरा वृंदावन विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा ने कहा कि यमुना मैया की कृपा से हमने 5 वर्ष पहले जो संकल्प लिए थे उनमें से हमने लगभग सभी कार्य पूर्ण किए हैं। कोविड के कारण विकास कार्यों में विलम्ब हुआ पर अगले 5 वर्ष में जो कार्य रह गए हैं वह भी पूरे होंगे। विकास की जो नींव हमने रखी है उसे जनता के आशीर्वाद से नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे। उन्होंने बृजवासियों से जीत का आशीर्वाद मांगा।
जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने बताया कि आज से प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा के जनसंपर्क अभियान की शुरुआत होगी।
पूजन के समय हिंदूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, भाजपा महानगर संयोजक राजू यादव, महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, मदन मोहन श्रीवास्तव, चिंताहरण चतुर्वेदी, हेमंत अग्रवाल, गोपाला चतुर्वेदी, विजय शर्मा, पंकज चतुर्वेदी, लोकेश तायल, दीपांकर भाटिया, श्याम शर्मा, राघव अग्रवाल, कृष्णमणि सूबेदार , ललित अग्रवाल , नितिन चतुर्वेदी आशीष शर्मा ,युवा मोर्चा मृदुल चतुर्वेदी, शिव कुमार रावत , नट्टू पंडित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।