
कलेक्ट्रेट सभागार में मनाया पेंशनर दिवस
प्रत्येक पेंशनर की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जायेगा
मथुरा । पेंशनर दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार कुशवाह की अध्यक्षता में मनाया गया। पेंशनर दिवस के अवसर पर विभिन्न सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के कैशलेस, पेंशन, वित्तीय आवेदनों का निस्तारण किया गया।
नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे ने सभी सेवानिवृत्त सम्मानित अधिकारी एवं कर्मचारियों से कहा कि आपकी समस्याओं का निस्ताकरण तत्काल प्रभाव से किया जायेगा और हम सब एक ही परिवार के लोग हैं। आप लोगों ने जो अपने अपने विभागों में सेवायें दी हैं, उनको नये कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अपने अनुभवों को साझा करें, जिससे नये कर्मचारियों को कार्य करने का ज्ञान मिल सके।
वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार कुशवाह ने सभी सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों से कहा कि आपकी समस्याओं को प्राथमिकता दी जायेगा और आवेदन क्रम में आपके आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अग्रसारित किये जायेंगे। विभिन्न सेवानिवृत्त एवं कर्मचारियों ने अपने अपने सुझाव दिये और वरिष्ठ कोषाधिकारी के कार्यों की सराहना की। पेंशनर दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया है।