
सेल टैक्स विभाग और पुलिस ने पकड़े दो व्यक्ति, 178 किलो चांदी बरामद
पक्का बिल नहीं दिखा सके दोनों युवक, पूछताछ जारी
मथुरा। सेल टैक्स विभाग एवं थाना गोविन्द नगर पुलिस ने बीती रात दो लोगों के कब्जे से 178 किलो चांदी और गिलट जब्त की है, पूछताछ में दोनों व्यक्ति पक्का बिल नहीं दिखा सके है, जिसके कारण सेल टैक्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर राकेश शुक्ला ने माल और वाहन दोनों को जब्त करते हुए दोनों को गोविन्द नगर पुलिस को सौंप दिया है।
प्रदेश में चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद अधिकारियों की टीम अलर्ट के मोड़ पर है। शहर से लेकर देहात और आगरा दिल्ली राजमार्ग यमुना एक्सप्रेस वे पर चेकिंग अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। बीतीरात शहर के गोविंद नगर क्षेत्र मसानी रोड पर स्कूटी सवार दो व्यक्ति लाखों रुपये की चांदी बैग में ले जा रहे थे। तभी सेल टैक्स विभाग की टीम ने स्कूटी सवार व्यक्ति को रोककर पूछताछ की लेकिन दोनों व्यापारी चांदी का पक्का बिल नहीं दिखा सके। इसके बाद पुलिस और सेल टैक्स विभाग की टीम दोनों व्यापारियों से बुधवार सुबह भी पूछताछ जारी है।
सेल टैक्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर राकेश शुक्ला ने बताया चुनाव के चलते जनपद में आचार संहिता लागू की गई है, पुलिस और उनकी विभाग की टीम द्वारा लगातार शहर में चेकिंग कर रही है। उन्होंने बताया सोमवार रात 178 किलो सफेद धातु के आभूषण सहित दो लोग पकड़े हैं। कोई बिल यह लोग नहीं दिखा पाए। कई व्यापारियों का यह माल प्रतीत हो रहा है। माल को सील करा दिया है। सभी में से सैंपल कलेक्ट करने के बाद जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। चुनाव को दृष्टिगत इस चेकिंग को हम लोग कर रहे थे वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि माल की लाखों रुपए कीमत है।