
ग्रामीण स्तर पर कराई जाएं कुश्ती प्रतियोगिताएं: एसपी ग्रामीण
मथुरा।जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा व अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मल्ल विद्या केंद्र के सहयोग से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नवनियुक्त एसपी ग्रामीण मथुरा श्री त्रिगुण बिसेन जी का स्वागत सम्मान किया गया सम्मान स्वरूप एसपी साहब को पगड़ी, माला पटुका, स्मृति चिन्ह भेंट किया गया इस अवसर पर एसपी ग्रामीण मथुरा श्री त्रिगुण विसेन ने कहा कुश्ती बृज का प्राचीन खेल है इसके विकास के लिए ग्रामीण स्तर पर कुश्ती दंगल व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना चाहिए जिससे ग्रामीण पहलवानों को खेलने का मौका मिल सके और युवा पहलवान कुश्ती के क्षेत्र में मथुरा जनपद का नाम राज्य राष्ट्रीय स्तर पर कर सकें इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्यक्ष व अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मल्ल विद्या केंद्र के संचालक खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान , प्रदेश अध्य्क्ष राजेन्द्र सिंह राघव , जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्थान के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल कुमार सोलंकी , लक्ष्य पहलवान , जय भगवान पहलवान , विश्णु पहलावन, जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव राष्ट्रीय पहलवान शेखरअशोक उपस्थित रहे ।।