
भगवान परशुराम की मनाई गई जयंती
मथुरा। ( संवाददाता श्याम शर्मा) परशुराम शोभा समिति द्वारा चौक बाजार स्थित कुशक गली में आज परशुराम जयंती मनाई गई शोभायात्रा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान श्री परशुराम जी का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया वही समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा ने भगवान परशुराम की मूर्ति का 7 कुए के जल के पानी से भव्य अभिषेक किया व इत्र और फूल मालाओं से पूजा अर्चना कर महा आरती की गई वहीं पर भगवान परशुराम शोभायात्रा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान परशुराम समिति के द्वारा भगवान परशुराम जी की हर वर्ष भव्य शोभायात्रा निकली जाती थी और उस शोभायात्रा में जनपद के गणमान्य लोग भाग लेते थे जिसमें नेता अभिनेता भी शामिल होते थे और यह शोभायात्रा चौक बाजार से शुरू होकर छता बाजार विश्राम घाट से होती हुई होली गेट भरतपुर गेट घीया मंडी से लेकर इसका समापन चौक बाजार में होता था लेकिन कोविडी-19 के कहर की वजह से इस वर्ष शोभायात्रा नही निकली जा रही हैं लेकिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जयंती मनाई गई पर पिछले 1 वर्षों से कोविड-19 के कहर के चलते यह जयंती सूक्ष्म रूप में मनाई गई है तथा कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए यह जन्म उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ! कार्यक्रम में परशुराम शोभायात्रा समिति पदाधिकारी मनोज शर्मा पंडित संजय शर्मा राष्ट्रीय सचिव रमाकांत गोस्वामी उपाध्यक्ष बंसीलाल महासचिव संजय शर्मा , ललित स्वामी अनिल दीपक शर्मा अंजू शर्मा नितिन शर्मा बलराम आचार्य ध्रुव शर्मा आयुष शर्मा स्वार्थीक मुकेश शास्त्री लब्बू पंडित शर्मा तथा संजय शर्मा बी जे पी, आशीष शर्मा, परशुराम शर्मा, मुकेश शास्त्री, प्रदीप शर्मा एडवोकेट, द्वारका पेडे वाले,गौरव शर्मा, अर्जुन पंडित, ललित स्वामी , बलराम आचार्य के के शर्मा, श्याम शर्मा आदि रहे