
एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले चार अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
41 एटीएम, टी नुमा चाबी, वेन्यू कार बरामद
मथुरा। जिले की थाना हाईवे, स्वाट व सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान टेकमैन सिटी के समीप से एटीएम बदलकर ठगी करने वाले चार अन्तर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों को पकड़ा है, इनके कब्जे से 41 एटीएम, टी नुमा चाबी, वेन्यू कार बरामद कर जेल भेजा है। यह जानकारी सीओ रिफाइनरी हर्षिता सिंह ने पत्रकारों को दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सीओ रिफाइनरी हर्षिता सिंह के नेतृत्व में हाईवे प्रभारी निरीक्षक छोटे लाल यादव स्वाट टीम प्रभारी अमित कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर टेक मैन सिटी गेट से के पास मुस्तकीम निवासी अलावलपुर, नूंह, मेवात, शहजाद खान निवासी जाजरु खंडा कॉलोनी थाना सेक्टर 55, फरीदाबाद, मोहम्मद आसिक निवासी खीरोटा, नूंह, मेवात और जहीर खान निवासी नियर बिजली बोर्ड कॉलोनी, थाना नूंह, मेवात को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से 41 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। इसके अलावा इनके पास से टी नुमा लोहे की चाबी जिसका प्रयोग ये लोग एटीएम कार्ड, एटीएम मशीन मे फँस जाने पर निकालने के लिये करते हैं। पुलिस ने एक वैल्यू कार संख्या एचआर 29 एडब्ल्यू 1482 बरामद की। मंगलवार दोपहर को एसपी सिटी कार्यालय में वार्ता के दौरान सीओ रिफाइनरी हर्षिता सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा इनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अमित आनंद चौकी प्रभारी बालाजीपुरम थाना हाईवे हेड कांस्टेबल अवनीश कुमार स्वाति हेड कांस्टेबल विशाल गौतम स्टीम कांस्टेबल अभिजीत कांस्टेबल रमन चौधरी स्टीम हेड कांस्टेबल राजेश कुमार वा हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार थाना हाईवे शामिल रहे।