मथुरा : लक्ष्मीनारायण, तेजपाल, प्रदीप माथुर और योगेश नौहवार समेत 8 नामांकन, 26 उम्मीदवारों ने प्राप्त किए नामांकन पत्र

 

मथुरा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत मथुरा में नामांकन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया यूं तो विगत दिनों शुरू हो गई थी। लेकिन नामांकन पत्र भरे जाने आज से शुरू हुए हैं। पहला नामांकन पत्र उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर छाता क्षेत्र के विधायक लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा भरा गया है। उनके द्वारा 2 सैटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। वहीं इसी विधान सभा से रालोद के ठाकुर तेजपाल सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया वहीं सीमित कार्यकर्ताओं के साथ मथुरा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर एवं देवेन्द्र अग्रवाल रालोद-सपा से नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा। इस दौरान उनके साथ सीमित समर्थक मौजूद रहे। वहीं सोमवार को 26 नामांकन पत्र मथुरा के विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों ने प्राप्त किए है।

नामांकन प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू हो गई थी लेकिन शनिवार तक कोई भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया था। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थलों पर गहमागहमी दिखाई दी। प्रत्याशियों के साथ सीमित लोगों को ही कलेक्ट्रेट तक जाने के अनुमति दी, जबकि नामांकन कक्षों में केवल दो ही लोग प्रवेश कर पाए। सोमवार को छाता विस सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मीनारायण, रालोद प्रत्याशी तेजपाल सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी करन सिंह ने नामांकन किया। बल्देव विस सीट के लिए राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के भूपेंद्र कुमार ने नामांकन किया। मांट विस सीट के लिए रालोद प्रत्याशी योगेश नौहवार ने नामांकन दाखिल किया। मथुरा विस सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर, सपा प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल और भारतीय स्वदेशी कांग्रेस की पूनम गुप्ता ने नामांकन किया। केवल गोवर्धन विस सीट ऐसी रही, जिसके लिए सोमवार को कोई नामांकन नहीं हुआ। वहीं विधानसभा मथुरा 03 नामांकन पत्र, विधानसभा गोवर्धन 04 नामांकन पत्र, विधानसभा छाता से 05 नामांकन पत्र, विधानसभा मांट से 10 नामांकन पत्र तथा विधान सभा बल्देव (अ0जा) से 04 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं कि नामांकन प्रक्रिया में प्रत्येक अधिकारी द्वारा आयोग की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए समस्त नामांकन प्रक्रिया सुनिश्चित करायें। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित होकर कार्य कर रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]