
पोषक तत्वों से भरपूर हैं मोटे अनाज : हेमा मालिनी
इंडियन ऑयल उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन ने कार्यक्रम किया आयोजित, सांसद ने श्री अन्न पुनरोद्धार का किया शुभारंभ
मथुरा।कान्हा की नगरी में बुधवार के दिन चौमुहां स्थित सर्वोदय महाविद्यालय के ग्राऊंड में इंडियन ऑयल उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइंस द्वारा आयोजित श्री अन्न (मिलेट्स) पुनरोद्धार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद हेमा मालिनी पहुंची। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्रपट के समक्ष मुख्य अतिथि सांसद हेमा मालिनी एवं विशिष्ट अतिथि इंडियन ऑयल उत्तरी क्षेन्न पाइपलाइन के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार कनोजिया ने दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी ने श्री अन्न (मिलेट्स) पुनरोद्धार कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए कहा कि सभी लोगों को स्वस्थ्य समाज बनाने के लिए मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, कोदो, चेना आदि का सेवन दैनिक जीवन में करना चाहिए। मोटे अनाज का सेवन करने से मनुष्य, महिलाओं सहित बच्चे कार्फ स्वस्थ्य होते हैं। मिलेट्स में काफी पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में काफी मददगार सिद्ध होते हैं। वहीं इंडियन ऑयल द्वारा किए जा रहे सामाजिक उत्तरदायित्वोंका निर्वहन करने के लिए हेमा मालिनी ने भूरी- भूरी प्रशंसा की। चौमुहां नगर पंचायत की चेयरमैन सुषमा सिसोदिया ने सांसद हेमा मालिनी को चांदी का मुकूट पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में उत्तरी। क्षेत्र पाइपलाइन के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार कनोजिया ने मिलेट्स के पोषण से संबंधित लाभों के विषय में जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में मिलेट्स जागरूकता को चढ़ाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही मिलेट्स के संबंध में चित्रकला और जागरूकता कार्यक्रमों में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले बच्चों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरा दौरान 200 गर्भवती महिलाएं और 400 कुपोषित बच्चों को मिलेट्स सहित पोषण किट्स वितरण की गई। कुछ किसानों को मिलेट्स बीज किट निशुल्क वितरण की गई।मथुरा जनपद की 20 ग्राम पंचायतों में 2000 किसानों को मिलेट्स बीज किट निःशुल्क वितरण की जाएगी। साथ ही कार्यक्रम के अंतर्गत मिलेट्स एक नजर में नामक कॉपी टेबल बुक लॉना की गई। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण महिलाओं ने मिलेट्स का प्रयोग कर प्रदर्शनी के दौरान पकवान बनाकर मिलेट्स की सुलभता और सुगमता को चिन्हित किया। सांसद हेमा मालिनी ने भी प्रदर्शनी में ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाए गए पकवानों को चखकर श्री अन्न (मिलेट्स) पुनरोद्धार मुहिम की सराहना की। समारोह के समापन में एक रोड़ शो के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसका उद्देश्य 10 दिनों में जनपद की 20 ग्राम पंचायतों में मोटे अनाज (मिलेट्स) के बारे में लोगों जागरूक करना है। इस मौके पर आईओसीएल-एनआरपीएल के मुख्य महाप्रबंधक शरद अग्रवाल, मुख्य प्रबंधक एस के पटनायक, मुख्य प्रबंधक अनुराग आनंद व स्टेशनप्रभारी मथुरा शिरीष कुमार वर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।