
विप्र महिला सम्मेलन में शिक्षाविद दादी नानी हुई सम्मानित
मथुरा।सर्वोदय ब्राह्मण विकास संस्थान महिला सभा द्वारा सर्वेश्वरी भवन थाना गोविंद नगर में वयोवृद्ध शिक्षाविद मालती भार्गव की अध्यक्षता में महिला सम्मेलन संपन्न हुआ सर्वप्रथम भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की चित्रपट पर मुख्य अतिथि डॉक्टर जमुना शर्मा कल्पना सारस्वत डॉक्टर सीमा मिश्रा प्रोफेसर विनीता शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से मालवीय जी के चित्रपट पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ सर्वप्रथम पंडित कन्हैया लाल शर्मा द्वारा गणेश वंदना की गई तत्पश्चात पूनम भार्गव द्वारा अतिथियों को पटका पहना कर स्वागत किया गया संस्थान का परिचय सह सचिव दिवाकर आचार्य द्वारा प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात नन्ने नन्ने छोटे-छोटे बच्चों द्वारा राधा कृष्ण की जोड़ी पर नृत्य प्रस्तुत किया उपस्थित जनों द्वारा इस कार्यक्रम को बहुत सराहा गया कल्पना सारस्वत द्वारा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की मथुरा में उनके द्वारा श्री कृष्ण जन्म भूमि भूमि में सहयोग हसानंद गोचर भूमि आदि अनेक कार्य मथुरा में उनके द्वारा किए गए उनके कार्यों को सराहा गया और उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी गई इसके पश्चात महिला सम्मेलन में समाज की कुरीतियों, दहेज प्रथा, महिलाओं को शिक्षा ,और अपने पतियों के साथ साथ कदम से कदम मिलाकर चलने पर जोर दिया गया विप्र समाज बड़े बड़े हो रहे ब्रह्म भोज पर भी इस सम्मेलन में चर्चा हुई और इसका उपस्थित महिलाओं द्वारा हाथ उठाकर जोरदार विरोध किया गया सत्ता में अधिक से अधिक महिलाओं को बराबरी की भागीदारी की भी मांग की गई महिला सम्मेलन में संस्थान की महिला सदस्यों की सदस्यता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया महिलाओं द्वारा आने वाले समय में कोरोना के प्रति भी सचेत किया गया समस्त परिजनों को मार्क्स लगाने की सलाह दी गई इस अवसर पर अनेक महिलाओं ने अपने विचार प्रकट किए
इस अवसर पर दादी, नानी, समाज सेवा में लगी, वयोवृद्ध श्रीमती राधा शर्मा निशा गौड़ नीता सारस्वत मंजू शर्मा शकुंतला गोस्वामी गीता शर्मा मुदिता शर्मा विनीता द्विवेदी रुचि द्विवेदी चित्रा भार्गव शालिनी भार्गव मधु राकेश भार्गव दीपा भार्गव उषा शर्मा सुमन शर्मा आरती शर्मा रजनी देवी शर्मा रेनू उपाध्याय दुलारी शर्मा नंदरानी शर्मा राधा शर्मा सुनीता अवस्थी भारती आचार्य रजनी भट्ट शीतल आचार्य रेखा शर्मा कैलाशी आचार्य रूपा लवानिया अनु शर्मा माला पांडे आनंदी आचार्य चंचल शर्मा सरला दीक्षित कल्पना शर्मा अनुराधा भारद्वाज कल्पना सारस्वत अंजू गौतम उमा शर्मा इंद्रेश शर्मा लीना माधव लोखंडे पारुल शर्मा कविता पाठक मंजू शर्मा इंदिरा रानी मिश्रा पूजा शर्मा उषा शर्मा लक्ष्मी देवी बरखा उपाध्याय उमा अग्निहोत्री सुनीता शर्मा रुचि गौड़ डॉ राधा भारद्वाज सहित 51 विप्र महिलाओं को भी उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह ,सम्मान पत्र, गिफ्ट, पटका,शाल उढ़ाकर” विप्र महिला मार्तन्ड” उपाधि से सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्थान अध्यक्ष पंडित पंडित सोहनलाल शर्मा सचिव नारायण शर्मा पीपी शर्मा मुकुट मणि शर्मा पप्पू गौतम पंकज शर्मा श्याम शर्मा जयप्रकाश शर्मा श्याम बिहारी भार्गव प्रोफेसर दिनेश मैथिल इंजीनियर जयप्रकाश मैथिल राज नारायण गौड़ राजेश पाठक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन महिला सभा के अध्यक्ष डॉक्टर जमुना शर्मा एवं मालती भार्गव द्वारा किया गया।