यातायात पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर समता फाउंडेशन व बीकेयू ने किया प्रदर्शन

 

 

मथुरा। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन एवं भारतीय किसान यूनियन टिकैैैत महानगर के संयुक्त तत्वाधान में यातायात पुलिस द्वारा मथुरा जनपद में की जा रही खुले आम नागरिकों के साथ लूट, अभद्रता, गाली-गलौज के विरोध में भूतेश्वर तिराहे से दोषी यातायात पुलिसकर्मी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर हाथों में पटका, बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में प्रदर्शन करते हुए कृष्णा नगर बिजलीघर पर उप जिलाधिकारी प्रीति जैन अतिरिक्त प्रभार मथुरा को नगर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक यातायात के नाम चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन टिकैैत के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र सिंह परिहार, प्रदेश उपाध्यक्ष बुद्धा सिंह प्रधान , माया उर्फ राधे चौधरी मंडल उपाध्यक्ष आगरा, देवेंद्र कुमार रघुवंशी ने संयुक्त रूप से कहा कि 23 दिसंबर दोपहर को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के निवर्तमान नगर अध्यक्ष मुजाहिद कुरैशी के साथ भूतेश्वर पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी द्वारा की गई गाली गलौज, गलत व्यवहार की निंदा कर आक्रोश व्यक्त किया, साथ ही अधिकारियों को चेतावनी दी कि 24 घंटे में अगर दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत आंदोलन करने पर मजबूर होगी । भारतीय किसान यूनियन टिकैैत के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी समता फाउंडेशन के अध्यक्ष लोकेश कुमार राही ने संयुक्त रूप से कहा यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा खुलेआम जबरन लूट गाली गलौज अमानवीय व्यवहार से जनता आक्रोशित है, अगर शीघ्र ही पुलिस प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो मथुरा महानगर की जनता के साथ होगा एक बड़ा आंदोलन जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी । विरोध प्रदर्शन में पवन चतुर्वेदी, लोकेश कुमार राही, देवेंद्र रघुवंशी, चित्रसेन मौर्य, श्रीमती मीना चौधरी अध्यक्ष आगरा मंडल, फतेह सिंह नारसिंह एडवोकेट रवी कुमार, सौदान सिंह, चंदन सिंह, आकाश कुमार, राजवीर प्रधान मुजाहिद कुरैशी फैजान कुरेशी चिराग उद्दीन कुरेशी साबिर खान फिरोज आलम विष्णु शर्मा दीपक शर्मा विनोद बघेल, भारत वाल्मीकि, राज गब्बर कप्तान सिंह, नया नगला आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]