
प्रख्यात संत श्रीपाद बाबा महाराज का त्रिदिवसीय समाराधन महोत्सव 29 दिसम्बर से
वृन्दावन।मोतीझील स्थित श्रीराधा उपासना कुंज में ब्रज अकादमी के द्वारा प्रख्यात संत व ब्रज अकादमी के संस्थापक श्रीपाद बाबा महाराज का 26 वां त्रिदिवसीय समाराधन महोत्सव 29 से 31 दिसम्बर पर्यंत विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया है।
महोत्सव के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महंत बाबा संतदास महाराज व ब्रज अकादमी की सचिव साध्वी डॉ. राकेश हरिप्रिया के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ 29 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे बाबा महाराज के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजन – अर्चन के साथ होगा।तत्पश्चात भक्त-भगवंत अर्चा होगी। 30 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से समाज गायन, अपराह्न 3 बजे से संत-विद्वत संगोष्ठी का आयोजन होगा।इसके अलावा 31 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे संत – समागम, महंत – विद्वान सम्मान एवं अपराह्न 1 बजे से संत, वैष्णव, ब्रजवासी सेवा व भंडारा आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन सायं 5 बजे से रासलीला का मंचन किया जाएगा।साथ ही निर्धन – निराश्रित महिलाओं को ऊनी वस्त्र व खाद्य सामग्री आदि का वितरण किया जाएगा।विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है।