
मेरे द्वारा राम का नाम लिया जाना लोगों को क्यों पसंद नहीं: सलमान खुर्शीद
मेरे द्वारा राम का नाम लिया जाना लोगों को क्यों पसंद नहीं: सलमान खुर्शी
मथुरा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश राज्य मंत्री सलमान खुर्शीद मथुरा पहुंचे। कार्यक्रम में में पहुंचे सलमान खुर्शीद ने कहा कि समझ में नहीं आता कि मेरे द्वारा भगवान राम का नाम लिया जाना लोगों को क्यों पसंद नहीं आ रहा। समझ में तो वह आता है कि सलाम सलमान के नाम लेने से क्षुब्ध है ।
उन्होंने उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा की देश की बेरोजगारी किसानों और प्रति महिलाएं के प्रति लोगों का समर्थन हासिल करना बताया और कहा कि इसमें राहुल गांधी की बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिससे भाजपा के लोग बौखला गए हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को यूपी में प्रवेश करने जा रही है।
प्रदेश के गाजियाबाद, बागपत और शामली जिलों में यात्रा के ठहराव रहेंगे। इस बीच इस यात्रा में पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं और जो क्षेत्र यात्रा के मार्ग में नहीं आ रही है वहां पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के बीच यात्रा का संदेश पहुंचाने का कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि भारत में मौजूदा सरकार द्वारा देश को तोड़ने की साजिश रची जा रही है।
इसी को लेकर समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक यह यात्रा निकाली जा रही है।जिसका समापन 26 जनवरी को होना है एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा राहुल गांधी की खड़ाऊ लेकर देश में निकलने संबंधी बयान से कुछ लोग नाराज हैं। जबकि वास्तविकता यह है कि वह हमारी पार्टी के सिद्धांतों को आगे बढ़ा रहे हैं और उसमे में उनकी तुलना राम से करता हूं तो दूसरे लोग परेशान क्यों है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रदीप माथुर , पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर उपाध्याय ‘बिट्टू भैया’ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष योगेश दीक्षित आदि उपस्थित थे