![](https://sbmnews.in/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20230102_215240.jpg)
युवती की शिनाख्त को घंटो भटकते रहे परिजन
मथुरा। जनपद में मिलने वाली अज्ञात शवों को लेकर पुलिस शिनाख्त में रुचि नहीं लेती। इसी का कारण रहा कि आज हाथरस जनपद के चंदपा थाना क्षेत्र में कुछ लोग 16 दिसंबर से लापता अपनी बेटी की तलाश में आए लेकिन पोस्टमार्टम ग्रह पर रिफाइनरी थाना क्षेत्र के भाहई गांव से कल सुबह मिले 22 वर्षीय युवती के शव को दिखाने के लिए पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। कई बार रिफाइनरी पुलिस से भी संपर्क किया लेकिन परिजनों को राहत नहीं मिल पाई बताते हैं कि 16 दिसंबर की दोपहर में मामूली सी बात को लेकर हाथरस जनपद के चंद्रपा थाना क्षेत्र परसा गांव निवासी एक युवती अपने घर से निकल आई थी। कल जब रिफाइनरी भाहई गांव में एक व्यक्ति का शव मिलने की खबर परिजनों तक पहुंची तो वे आज उसकी शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम गृह पहुंचे बताते हैं कि परिजनों ने इरफान अली थाने जाकर भी इस संबंध में संपर्क किया था तो वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने यह कहकर वापस कर दिया कि पोस्टमार्टम गृह पर पुलिसकर्मी ही इस शव की शिनाख्त करवायेगा।इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम गृह पहुंचे जहां चार पांच घंटे तक इंतजार के बाद भी सिपाही मौके पर पहुंचे जिससे परिजन आक्रोशित नजर आए उनका कहना है की युवती की गुमशुदगी की चंदपा थाने में दर्ज है