![](https://sbmnews.in/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230102-WA0037-640x470.jpg)
भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा:मुकेश
मथुरा। समाजवादी पार्टी की बैठक वृंदावन में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य सिकरवार ने कहा कि समाजवादी पार्टी की करनी व कथनी में कोई अंतर नहीं है जो कहते हैं वह करते हैं जब हमारी सरकार थी तब हमने समाज के हर तबके के लिए कार्य किया था। छात्र छात्राओं को लैपटॉप बांटे गए थे ताकि वह आगे अपनी पढ़ाई आसानी से कर सकें। समाजवादी पार्टी एंबुलेंस सबसे ज्यादा मैसूर एक्सप्रेस व और कई सारी सुविधाएं समाजवादी सरकार ने दी थी आगे भी सपा सरकार आएगी तो बढ़िया कार्य किए जाएंगे और नौजवानों के लिए सरकारी नौकरियां निकाली जाएगी। भाजपा सरकार ने महंगाई भ्रष्टाचार अपने चर्म पर है । सिकरवार ने सपा कार्यकर्ता से नगर निगम चुनाव में कड़ी मेहनत करने की अपील की व बताया कि हर वार्ड से प्रत्याशी खड़ा किया जाएगा और कार्यकर्ता आगामी 2024 के चुनाव की तैयारियों में लगे।
बैठक की अध्यक्षता रासबिहारी उपाध्याय ने की। मुख्य अतिथि एवं सभी लोगों का राधे यादव ने पटका व माला पहनाकर स्वागत किया बैठक का संचालन योगेश सिंह ने किया
इस अवसर पर छोटू ठाकुर, ललित गौतम, पवन यादव, बृजेश गुप्ता, नरेंद्र सिंह, देवकीनंदन सिकरवार, खुशीराम, रणवीर चाहर , कृष्ण मुरारी कौशिक, कृष्ण चाहर आदि उपस्थित थे