
20 दिव्यांगों को बाटें कृत्रिम अंग
मथुरा।विकलांग सहायता संस्था, के तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्मस्थान स्थित पुराना भोजनालय पर 400वां निशुल्क त्रिदिवसीय दिव्यांग सहायता मासिक शिविर श्री पराग संजय अग्रवाल मै. जलाराम स्टील ट्रेडर्स, दाहोद, गुजरात वालों के सौजन्य से आयोजित किया गया जिसमे 20 दिव्यांग के पंजीकरण हुए, उपकरणों का निर्माण भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति कोटा टेक्निशीयन देवकिशन सिंह,सतीश चंद्र , द्वारा किया गया।
वितरण समारोह मे वरिष्ठ फिजिशियन मथुरा डॉ रीना गोयलजी द्वारा कृतिम पैर 04केलिपर 02,वैशाखी 03,ट्राई साईकिल 03, स्ट्रीक 03, कृतिम अंग संस्था द्वारा निःशुल्क दिव्यांगों को प्रदान किये उनको पाकर दिव्यांग भाई बहन अत्यंत ही प्रसन्न हुए , संस्था की भूरि भूरि प्रशंसा की!शिविर संचालन महेश चंद्र अग्रवाल एड.,सचिव प्रेमशंकर अग्रवाल,उप सचिव सी ए संजीव अग्रवाल जी,कोषाध्यक्ष सत्यवीर अग्रवाल, विजय गर्ग,श्री कुलदीप शर्मा, अजय, रामकिशन, आदि का सराहनीय सहयोग रहा।