डीपीआरओ इलेवन ने जीता मैच

 

 

 

मथुरा। एलन क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड मे डीपीआरओ इलेवन बनाम बीसी इलेवन के मध्य ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ पहले बल्लेबाजी करते हुए डीपीआरओ इलेवन की टीम ने 233 रन का विशाल स्कोर किया जिसमें अमित बाल्यान ने बेहतरीन शतक लगाया उन्होंने 55 गेंद पर 114 रन बनाए ब्रज ने 25 रन बनाए अन्य खिलाड़ी बड़ा स्कोर नही बना पाए।

बीसी इलेवन की टीम 233 रन का पीछा करने में असफल रही बीसी टीम से भूपेंद्र ने 60, राकेश ने 23 एवम अमित ने 22 रन बनाए बीसी इलेवन की पूरी टीम 148 रन पर आउट हो गई डीपीआरओ इलेवन की टीम की ओर से प्रवीन यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4ओवर में 27 रन देकर 6 विकेट लिऐ ब्रज और सोनू ने 2 ,2 विकेट लिऐ। अंत में डीपीआरओ इलेवन की टीम ने मैच 85 रन से जीत लिया मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बैट्समैन अमित बाल्यान रहे बेस्ट बॉलर प्रवीन यादव बेस्ट फील्डर ईश्वर अवतार रहे

अंत में जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने सभी खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण किया गया एवम सभी खिलाड़ियों को नववर्ष की शुभकानाए दी।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]