मथुरा जोन में अनावश्यक शट डाउन लेने वाले बिजली कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी 

 

 

मथुरा।  विद्युत वितरण निगम के डायरेक्टर टैक्नीकल बीएम शर्मा ने निर्देश दिए कि भीषण गर्मी को देखते हुए अनावश्यक शट डाउन कोई न ले। ब्रेक डाउन को जल्द से जल्द सही कर सप्लाई नॉर्मल की जाए इसमें कोई लापरवाही न बरतें अन्यथा संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

गुरुवार को डायरेक्टर बीएम शर्मा ने कैंट स्थित चीफ इंजीनियर कार्यालय में मथुरा जोन की समीक्षा की। सप्लाई में पहले से सुधार हुआ है। बिजनेस प्लान के कार्य की गति बढ़ी है। राजस्व वसूली का कार्य चल रहा है।

चीफ इंजीनियर एसके जैन ने मथुरा जोन की प्रगति से अवगत कराया। बताया कि सप्लाई में पहले से काफी सुधार हुआ है। अधिकारी एवं इंजीनियर अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर रहे हैं। एसई सुरेश चन्द्र रावत एसई प्रभाकर पांडेय एसई विजय मोहन खेड़ा ने भी अपने-अपने सर्किल के बारे में जानकारी दी।

बैठक के बाद डायरेक्टर ने कैंट बिजलीघर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। बैठक में अधिशासी अभियंता आशीष गुप्ता अनिल कुमार पाल गौरव कुमार दिनेश यादवेन्दु एसडीओ अजय कुमार आदि अधिकारी एवं इंजीनियर मौजूद रहे.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]