
सड़क पर लूट करने वाला मुठभेड़ में पकड़ा गया शातिर अपराधी
मथुरा। हाईवे पुलिस और स्वाट टीम ने हाईवे पर लूट करने वाले शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कब्जे से एक क्रेटा कार, एटीएम काटने के उपकरण तथा एक तमंचा बराबर किया है।
एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली एक क्रेटा और एक स्कॉर्पियो कार में कुछ बदमाश हाईवे पर ट्रक व एटीएम काटने या अन्य कोई संगीन घटना करने के लिए घूम रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा थाना हाईवे के पास नरहौली पुल पर चेकिंग शुरू करा दी। पुलिस को देख यह गाड़ियां पीछे की तरफ भागने लगे पुलिस द्वारा पीछा करते हुए क्रेटा कार में टक्कर मार दी। पुलिस ने कार को मुडैसी- रामपुर स्टेशन के समीप बदमाशों का पीछा किया जाने लगा तभी क्रेटा कार पंचर होकर एक गड्ढे में गिर पड़ी। पुलिस बदमाश जाहिद पुत्र अयूब निवासी हजपुरी छैसा थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा के पैर में गोली लगी है जिसको घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है