
आरक्षण बचाओ यात्रा निकालकर की पिछड़ा वर्ग को 52 प्रतिशत देने की मांग
मथुरा।कृष्णा नगर बिजली घर कैंप कार्यालय से महात्मा ज्योतिराव फूले विकास समिति उत्तर प्रदेश
अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा द्वारा आरक्षण बचाओ यात्रा का आयोजन किया गया l
पिछड़ा वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर आहूत की गई पिछड़ा वर्ग यात्रा पिछड़ा वर्ग आरक्षण बचाओ यात्रा, कृष्णा नगर बिजली घर से प्रारंभ होकर भूतेश्वर डीग गेट भरतपुर गेट होली गेट विकास बाजार होते हुए टैंक चौराहा होकर जिला मुख्यालय पहुंची,भाजपा सरकार के खिलाफ गगनभेदी नारे देते हुए हाथों में पट्टे का आरक्षण बचाओ देश बचाओ आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ हाथों में तिरंगा लेकर जिला मुख्यालय पहुंची। जिला मुख्यालय पर उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता जी को 2 सूत्री ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम सौंपा जिसमें
1 पिछड़ों के प्रधानमंत्री भारत में जातीय जनगणना करा कर पिछड़ा वर्ग का 52% आरक्षण संसद में कानून बनाकर तत्काल लागू करें l
2 पिछड़ों का 52% आरक्षण जातीय जनगणना करा कर सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश में लागू हो आगामी चुनावों में पिछला वर्ग का राजनीतिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो l
इस मौके पर कांग्रेसी नेता कुंवर सिंह निषाद, समाजसेवी राजवीर सिंह, रमेश सैनी,पवन चतुर्वेदी, सुरेश निषाद आदि ने संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट द्वारा समाप्त किए गए पिछड़ों के आरक्षण को भाजपा की चाल बता कर निंदा की साथ ही कहा पिछड़ों का वोट लेकर भाजपा सत्ता में आई है और उन्हीं के हकों पर डाका डाल रही है सरकार अगर वाकई पिछला वर्ग की सामाजिक आर्थिक राजनीतिक हिस्सेदारी की चिंता है तो संसद में कानून बनाकर 52% आरक्षण लागू करें l
अपने संबोधन में लुकेश कुमार राही ने कहा भेदभाव असमानता ऊंच-नीच का अंतर करने वाली भाजपा सरकार मोदी सरकार को पूर्व की भांति फैसला वापस लेना होगा, पिछड़ा वर्ग का
52 प्रतिशत प्रतिशत आरक्षण लागू करना होगा ,अगर आरक्षण लागू नहीं किया गया तो जातीय जनगणना कराने के लिए देशव्यापी आंदोलन होगा आरक्षण बचाओ यात्रा में मुख्य रूप से कुंवर सिंह निषाद, नंदनी राही, जितेन्द्र सिंह, भूरी सिंह सैनी,राजकुमार सैनी, संतोष सैनी ओमपाल सैनी, जगदीश सैनी जसवंत कुशवाह, धर्मेंद्र चौधरी, सुरेश,निषाद, रमेश सैनी ,कामरेड बृजलाल, राजवीर सिंह, चित्रसेन मौर्य,सुनील चौधरी, आसिफ कुरेशी, हरी सिंह चौधरी,मेहराज अली, फतेह सिंह, राजीव निशाद, कैलाश तोमर, मुजाहिद कुरैशी, सौदान सिंह, प्रमोद जाटव, प्रमोद विद्यार्थी, रामजीलाल, राजेश, सहदेव मौर्य, तनवीर जाफरी, फैजान, सोनू राही, ब्रजेश आंबेडकर, रोहतास तंवर, संजय बीडीसी, आशीर्वाद , अन्य साथी मौजूद रहे l