
समाज में पुस्तकालय की उपयोगिता एवं महत्व विषय पर बीएसए के पुस्तकालय विभाग में हुआ व्याख्यान
मथुरा। बाबू शिवनाथ अग्रवाल कॉलेज के पुस्तकालय विभाग में शोध संस्थान वृंदावन एवं बीएसए कॉलेज के संयुक्त तत्वधान में समाज में पुस्तकालय की उपयोगिता एवं महत्व विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया गया। व्याख्यान के मुख्य वक्ता अनार देवी खंडेलवाल पॉलिटेक्निक के व्याख्याता राजकुमार ने कहा कि समाज में आज से ही नहीं पहले से ही पुस्तकालय के प्रति समाज जाग रहा है क्योंकि पुस्तकालय समाज को एक दिशा में आगे बढ़ने को प्रेरित करते हैं तथा समाज को किसी ना किसी माध्यम से जागरूक करते रहे हैं कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेखा रानी एवं डॉ डीके गोस्वामी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर किरण चौधरी, डॉ अनिल भाटी, डॉ एस के कटारिया, डॉ विधोतमा, डॉ रवि शर्मा, डॉ रश्मि अग्रवाल, उमाशंकर पुरोहित और छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे