संत श्री जी बाबा की श्रीमद्भागवत शोभायात्रा का मुस्लिम समुदाय ने किया जोशीला स्वागत

 

मथुरा ।संत श्री जी बाबा महाराज की पुण्यतिथि पर श्रीमद्भागवत की शोभायात्रा शनिवार को श्री कृष्ण जन्मस्थान स्थित केशव देव मंदिर से प्रारंभ होकर श्रीजी बाबा आश्रम भूतेश्वर के लिए 108 विद्वान ब्राह्मणों के साथ प्रारंभ हुई ।श्रीमद्भागवत शोभायात्रा जब श्री कृष्ण जन्मस्थान के मुख्य द्वार पर होकर गुजर रही थी तभी शहर के मुस्लिम प्रबुद्ध जनों के द्वारा श्री महंत एवं आचार्य राधाकांत गोस्वामी का माला गर्म सॉल एवं दुपट्टा उड़ाकर जोशीला स्वागत किया । साथ में श्री मद भागवत जी को लेकर चल रहे सभी विद्वान ब्राह्मणों को भी माला और सॉल पहनाई गई।

मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों के द्वारा किए गए जोशीले स्वागत को देख कर राहगीर भी उत्सुक हो कर श्री मद भागवत और भगवान श्री कृष्ण की जय बोलने लगे। पचास से अधिक मुस्लिम समुदाय के लोग शोभा यात्रा के साथ श्री कृष्ण जन्म स्थान से लेकर श्री जी बाबा महाराज के अनुयायियों के साथ भूतेश्वर तक गए।शोभा यात्रा में जगह जगह पुष्प वर्षा हुई । शोभा यात्रा के दोरान श्री महंत राधाकांत महाराज के साथ रमा कांत गोस्वामी, आजाद सारस्वत ,मधुसूदन गोस्वामी, आचार्य राम के अलावा स्वागत करने वाले अयूब नेता, मलिक नेता, हनीफ,यूसुफ, साबिर हाजी, इक्तदार, कयूम ,जाकिर एवम दिलशाद प्रमुख रूप से साथ रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]