
डकैती की योजना बना रहे पांच शातिर पकड़े
मथुरा। वृंदावन पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 5 बदमाशों को चाकू सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार टीम के साथ भ्रमण पर थे। तभी मुखबिर की सूचना पर चार समुदाय रोड के पास मैदान में डकैती की योजना बना रहे राजीव पुत्र पुत्तू लाल निवासी बाबरपुर थाना देहात कोतवाली जिला एटा भजनलाल पुत्र राजेश जोगी निवासी भरत कॉलोनी थाना भूपानी ओल्ड फरीदाबाद हरियाणा, राजन पुत्र अशोक निवासी गढ़सोली थाना बलदेव, भोला पुत्र भूरी निवासी गांव मंडावली थाना मंडावली नई दिल्ली, कलुआ पुत्र गिर्राज निवासी बीएसए कॉलेज थाना कोतवाली गिरफ्तार किया गया