गांव की समस्या, गांव में समाधान-प्रत्येक शुक्रवार को लगेगी ग्राम चैपाल

 

 

मथुरा।जिलाधिकारी पुलकित खरे  ने अवगत कराया कि जनसमस्याओं के निराकरण एवं पारदर्शिता को प्रभावी बनाने के उददेश्य से ग्राम विकास अनुभाग-1 के निर्देशों के क्रम में ग्राम चैपाल (गांव की समस्या, गांव में समाधान) का आयोजन प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 11 बजे हर ब्लॉक की 03 ग्राम पंचायतों में चैपाल का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मौके पर ही शिकायत एवं समस्याओं का निस्तारण होगा। इसके साथ ही ग्राम्य विकास विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों/निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन भी करेंगे। ग्राम विकास विभाग से जुड़े अधिकारीगण ग्राम चैपाल में प्रतिभाग करेंगे।

ग्राम चैपाल में मा0 सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, मा0 विधान सभा परिषद सदस्य, पूर्व विधान सभा परिषद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य जिला पंचायत, प्रमुख क्षेत्र पंचायत, पूर्व प्रमुख क्षेत्र पंचायत तथा ग्राम पंचायत के वर्तमान एवं पूर्व ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को चैपाल में आमंत्रित किया जायेगा। ग्राम चैपाल की शुरूआत ग्राम पंचायत में कराये गये कार्यों के निरीक्षण से होगी, जिसमें मनरेगा के कार्य, मजदूरी भुगतान, महिला मेट, समूह की गतिविधियां, बीओसीएलएफ, बीसी सखी, विद्युत सखी, लखपति महिला, टीएचआर प्लांट, पंचायत विभाग द्वारा वित्त आयोग की धनराशि से कराये गये समस्त कार्य, ग्राम पंचायत मंे लगायी गयी लाइटों, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, जल निकासी, नाली, सड़क, सम्पर्क मार्ग, गौ आश्रय स्थल, स्कूल भवन, स्कूल संचालन, एमडीएम, सिंचाई व्यवस्था, नहर, नलकूप, संचारी रोग, टीकाकरण, राशन वितरण, उज्जवला गैस कनेक्शन, हर घर नल से जल, आंगनबाडी एवं एएनएम सेन्टर का निरीक्षण, वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन तथा छात्रवृत्ति का सत्यापन आदि पर विचार विमर्श किया जायेगा।

कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, कृषि एवं कृषि रक्षा से जुड़े विषय, प्रकृतित एवं आर्गेनिक खेती, हर घर नल से जल तथा सुशासन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जायेगी। लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षण उपस्थित रहेंगे तथा चकमार्ग, सार्वजनिक भूमि आदि की पैमाइश कार्य भी इनके द्वारा कराया जायेगा। अच्छे कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों (संविदा सहित) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा तथा इनको अपने पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]