धूमधाम से मनाया गया संकट चतुर्थी उत्सव 

 

मथुरा। संकट चतुर्थी के अवसर पर श्री दसभुजी सेवा समिति के द्धारा आयोजित संकट चतुर्थी उत्सव बड़ी धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया। इस दौरान गणेश भक्तों ने भगवान गणेश की पूजा- सेवा कर पुण्य कमाया।श्री दशभुजी गणेश सेवा समिति के द्धारा आयोजित शहर के प्रचीन मदिर श्री गणेश दसभुजी गणेश चौबियापाङा पर श्री जी पीठाघीशवर श्री ठाकुरजी बाबा एव आचार्य मनीषशकर शास्त्री जी के सानिध्य एव विद्वजनों ने वैदिक मन्त्रतो के द्वारा सुबह मंदिर पर हवन एव पुजन कराया गया उसके उपरान्त श्री दसभुजी गणेश महाराज के विगह का महाअभिषेक पंचामृत कराया गया एव उसके बाद मे श्री गणेश जी महाराज को नवीन वस्त्र पशोक चढाई गयी एव भव्य फुल बंगला एव श्रृंगार किया गया एव कर प्रसाद वितरण किया एव भव्य आरती कर कार्यकम सम्पन्न किया गया मंदिर पर सुबह से श्री दसभुजी गणेश महाराज के दर्शन के लिये दूर दराज के भक्तो का ताता लगा रहा कार्यकम मे प्रमुख रुप से सेवा समिति के मनीष चतुर्वेदी कैलाशनाथ चतुवैदी जमुना प्रसाद चतुवैदी विजय चतुर्वेदी कपिलबाबा प्रयागनाथ चतुवैदी राकेश भाइयों अनिल चतुवैदी आशीष चतुवैदी कुलदीप चतुवैदी विपिन चतुवैदी बसन्त चतुवैदी कान्तनाथ चतुवैदी आदि भक्त मौजुद रहे है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]