ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के लिए किया जाएगा आंदोलन: भगवान सिंह 

 

मथुरा। ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग बेसवां सोनई होकर नगोड़ा होते हुए बलदेव तक जाए ऐसा तय करने के लिए आज मकर संक्रांति के दिन श्री रमेश चंद्र इंटर कॉलेज सोनई में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और सम्मानित नागरिकों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के लिए आंदोलन किया जाएगा‌ कांग्रेस पार्टी आंदोलन का भरपूर समर्थन करेगी

जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा एडवोकेट ने बताया कि आंदोलन का पहला चरण विश्वामित्र पुरी बेसवां में धरणीधर पर होगा जिसका निर्णय विश्वामित्र पुरी क्षेत्र ले चुका है। सोनई क्षेत्र बेसवां में होने वाले आंदोलन में पहले 1 सप्ताह समर्थन के लिए उपलब्ध रहेगा। सोनई से प्रतिदिन अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्र के निवासी बेसवां में होने वाले आंदोलन में शामिल होने के लिए धरणीधर पर उपस्थित रहकर क्रमिक अनशन में सहयोग करेंगे। तथा कांग्रेस पार्टी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ब्रज चौरासी कोस के प्राचीन परिक्रमा मार्ग भीष्मा सोनी नगाड़ा बलदेव को योगी सरकार द्वारा चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग तुरंत घोषित किया जाए अन्यथा जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी योगी सरकार एवं स्थानीय प्रशासन की होगी।कुंवरपाल उर्फ काका ने कहा एक सप्ताह बाद सरकार द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं देने पर अगले चरण में सोनई क्षेत्र में आंदोलन किया जाएगा। सोनई क्षेत्र में पहले क्रमिक अनशन होगा उसके उपरांत आमरण अनशन किया जाएगा।

गंगाधर वर्मा पूर्व प्रधान यदि दो स्थानों पर और होने वाले आंदोलन के उपरांत भी सरकार सकारात्मक उत्तर नहीं देती है तो तीसरा चरण नगौडा में आंदोलन का होगा। नगौड़ा में आंदोलन के बाद अगला चरण पचावर में आंदोलन किया जाएगा यदि सरकार ने 4 स्थानों पर होने वाले आंदोलन के उपरांत भी परिक्रमा मार्ग को प्राचीन परिक्रमा मार्ग गोरई, बेसवां ,मान चूहरा,सोनई,नगौडा पचावर होते हुए बलदेव नहीं निकाला तो इस मार्ग में पड़ने वाले प्रत्येक गांव और पंचायत में आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा‌ l

चंद्र मोहन उपाध्याय ने कहा यूपी सरकार हमारे सब्र का इम्तिहान ना ले जो वास्तविक ब्रज चौरासी कोस का परिक्रमा मार्ग है उसी को ब्रज चौरासी कोस का परिक्रमा मार्ग घोषित कर विकास कार्य कराए जाएं अन्यथा स्थानीय जनता और मथुरा जनपद की जनता ब्रज चौरासी कोस के परिक्रमा मार्ग के स्वरूप एवं प्राचीन परिक्रमा मार्ग से की जा रही छेड़छाड़ को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे इसके लिए हमें कोई भी कुर्बानी क्यों ना देनी पड़े वही पूरन सिंह वर्मा पूर्व प्रधानाचार्य ने बताया कि सर्वसम्मति से इस आंदोलन के लिए 51 सदस्यों की एक संघर्ष समिति का भी गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार कोशिक, उपाध्यक्ष सूबेदार हरिओम सिंह,महामंत्री सूबेदार सुग्रीव सिंह, कोषाध्यक्ष पूर्व प्रधान राधे श्याम वर्मा, मीडिया प्रभारी मनीष कुमार रावत प्रदीप कुमार कुशवाहा बृजेश कुमार कौशिक अनुराग शुक्ला और जयशंकर सारस्वत को नियुक्त किया गया।उसी क्रम में नीरज सिंह सोलंकी पूर्व प्रधान ने कहा कि सर्वसम्मति से यह निर्णय किया गया कि आंदोलन प्रारंभ करने से पूर्व आंदोलन का विधिवत नोटिस संबंधित अधिकारियों को दिया जाएगा

 

बैठक में आज प्रधान नगौडा नीरज सोलंकी,प्रधान सोगरवार कुवरपाल,प्रधान गुड़ेरा, कांग्रेस के जिला महासचिव,ठाकुर नरेश पाल सिंह जसावत मथुरा,पूरन सिंह वर्मा बेसवाँ,पूर्व प्रधान श्री राधेश्याम कुशवाह , पूर्व प्रधान बिजेंद्र प्रकाश,पूर्व प्रधान गंगाधर वर्मा,कृष्ण स्वरुप पराशर,हरपाल सिंह सोलंकी,जगदीश पहलवान ,बच्चू काका सुमेरा,राजवीर सिंह सरुआ ,रघुवीर सिंह, जगदीश फ़ौजी खोजिया सहित बेसवाँ ,सोनई नागौडा के क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार कौशिक ने की

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]