
बसंती कमरे में विराजमान हुए ठाकुर राधारमणलाल जू, भक्त हुए निहाल
मथुरा। वृन्दावन में शनिवार बसंत पंचमी पर ठाकुर राधारमणलाल जू ने भक्तों को बसंती कमरे में विराजमान होकर दर्शन दिए। बसंत पंचमी पर शाहजी मंदिर के अद्भुत बसंती कमरे में विराजमान होकर ठा. शाहबिहारी ने भक्तों को दर्शन दिए। बसंती कमरे में शनिवार की सुबह जब मंदिर के पट खुले तो रंगबिरंगी झाड़ फनूस से झांकती रोशनी भक्तों को आल्हादित कर रही थी। मंदिर में प्रवेश करते ही संमगरमर के टेढ़े खंभे और मुंडेर पर रोमन व इटेलियन शैली का झलक जब भक्तों को नजर आई तो मंदिर की ओर खिंचे चले आए। वसंती कमरे में लखनवी झाड़-फनूस भक्तों को आकर्षित कर रहे थे, विभिन्न रंगों की झाड़-फनूस, कलात्मक दर्पण, स्वर्ण आभा लिए दीवाल, विशाल गोलाकार छत पर चंदोबा जैसी पच्चीकारी, ऊपर से चारों ओर झांकती विभिन्न मुद्राओं में 12 सखियां कमरे की शोभा बढ़ाती हैं। मंदिर के कलात्मक दर्पण और झाड़-फनूस पर जब विद्युत प्रकाश पड़ा तो वसंती छटा बिखरती नजर आ रही थी। कमरे के ठीक मध्य फव्वारों के सामने रत्न जड़ित स्वर्ण सिंहासन पर ठा. राधारमणलाल जू के दर्शन कर श्रद्धालु गद्गद हो गए।