वेटरनरी कॉलेज में इनवेस्टर एवं शिखर सम्मेलन का हुआ आयोजन

 

 

सांसद हेमा मालिनी की मौजूदगी में 1800 करोड़ के एमओयू हुए साइन

 

मथुरा।पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्व विद्यालय गो अनुसंधान वेटरनरी कॉलेज के सभागार में बुधवार को इनवेस्टर एवं शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुखय अतिथि हेमा मालिनी के साथ जनपद के पांच विधानसभा के पांचों विधायकों ने अपनी सहभागिता दिखाई. दूर-दराज से आए 150 से ज्यादा उद्यमियों व व्यापारियों से आग्रह किया गया कि कृष्ण की नगरी में अपने व्यापार की औद्योगिक इकाई को स्थापित करें. कहा गया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि व्यापारियों को सुरक्षित माहौल में व्यापार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. उसी के तहत शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

जनपद में बुधवार को हुए शिखर सम्मेलन में तीन चरणों में कार्यक्रम आयोजित किया गया. दूरदराज से आए 150 से अधिक व्यापारियों ने कार्यक्रम में पहुंचे सांसद, विधायक और अधिकारियों के आग्रह करने पर व्यापारियों ने 18 हजार करोड़ के एएमयू साइन किए हैं. डीएम ने 300 से अधिक व्यापारियों को मथुरा आने का निमंत्रण दिया.

 

सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि बुधवार को इन्वेस्टर एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया. मथुरा के औद्योगिक विकास में योगदान देने के लिए दूरदराज से आए बड़े व्यापारियों और बिजनेसमैन से उन्होंने बात की. वहीं, बीजेपी विधायक श्रीकांत शर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मंशा है कि भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में नंबर वन बने. सीएम योगी उसी मंशा के अनुरूप काम कर रहे हैं. कहा कि मथुरा में उद्योगों की स्थापना के लिए 18 हजार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव रखे गए हैं. इससे 40 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. सरकार व्यापारियों को सुरक्षा और सुविधा मुहैया कराएगी. कहा कि यहां से हवाई और रेलवे कनेक्टिविटी काफी अच्छी हो गई है. यमुनाजी को लेकर भी प्लानिंग चल रही है. आने वाले दिनों में यहां विकास दिखेगा.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]