पेट्रोल डीजल रसोई गैस एवं महंगाई को लेकर कांग्रेस ने पेट्रोल पम्पो पर हस्ताक्षर अभियान के द्वारा भाजपा की मोदी सरकार का किया विरोध प्रदर्शन

 

मथुरा ।   केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल डीजल और रसोई गैस पर की गई भारी मूल्य वृद्धि के विरोध में महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष श्री एमएम शर्मा जी के नेतृत्व में स्थानीय भूतेश्वर कंकाली पेट्रोल पंप एवं भूतेश्वर चौराया तथा पाली खेड़ा स्थित पेट्रोल पंप के सामने महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मूल्य वृद्धि के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया।

 

इस अवसर पर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष श्री एमएम शर्मा ने कहा कि आम जनता परेशान है।देशभर में पेट्रोल डीजल रसोई गैस की मूल्यवृद्धि और चहुओर बेतहाशा मंहगाई मूल्य वृद्धि कर भाजपा की केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आम जनता के ऊपर महंगाई थोपी जा रही है, भाजपा सरकार तेल कंपनियों की तिजोरी भरकर आम जनता की कमर तोड़ रही है।
इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सोहन सिंह सिसोदिया ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार हर स्तर पर विफल साबित हुई है देश की अर्थव्यवस्था एवं कोरोनावायरस से देश को भारी क्षति पहुंची है, किसान नौजवान व्यापारी भाजपा के कुशासन से त्रस्त है।
मेयर प्रत्याशी रहे श्री मोहन सिंह जी ने कहा कि महंगाई के
विरोध मे कांग्रेस पार्टी ने आम जनता से हस्ताक्षर अभियान के द्वारा भाजपा की मोदी सरकार से बढ़ती मूल्यवृद्धि को वापस लेने की मांग की भाजपा की कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है देश की जनता से मोदी जी ने जो वायदा किया था उस पर चर्चा भी नहीं करना चाहती सरकार ,आज देश की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मलिक अरोड़ा, पार्षद चौधरी तिलक वीर सिंह, युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रवीण सिंह, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह, चौ. मोहन सिंह, अजय शर्मा, आनंद शर्मा, चौधरी राम भरोसी, ललित चौहान, जेपी शर्मा, प्रवीण सारस्वत,  कासन रिजवी ,  ललित सारस्वत, राहुल शर्मा, सेवादल अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, देवेंद्र भटनागर, रामकुमार, हाजी सलीम शाह, शहाबुद्दीन ट्रॉली वाले, निशांत शर्मा,पीके भसीन, दाऊ दयाल, हरीश भल्ला, पीर मोहम्मद, शासन रिजवी, हरिमोहन शर्मा, अजय मेहरा, विवेक अग्रवाल, सोमिल कुलश्रेष्ठ, सुधांशु दीक्षित, अभिमन्यु ठाकुर, बंटी, अनुराग, आदि रहेे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]