दीपक जलाकर किया दीपावली पर्व का शुभारंभ

 

 

दानघाटी गिरिराजजी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उत्सव की तैयारियों में जुटे सेवायत

 

गोवर्धन। गोवर्धन तलहटी में दीपावली उत्सव की शुरुआत प्रभु के समक्ष दीपक जलाकर की गई। प्रभु का विशेष श्रृंगार भी भक्तों को अपलक निहारने पर मजबूर करता रहा। माथे पर कस्तूरी तिलक, ठोड़ी पर लाल हीरा, स्वर्ण आभूषण और जवाहरात का श्रृंगार प्रभु के तेजोमय स्वरूप के साथ सुंदरता मानो तलहटी में ठहर गई। दीपदान और गोवर्धन पूजा महोत्सव की तैयारियों में जुटी तलहटी में सेवायत ने दीपक जलाकर महोत्सव की तैयारियों में जुटने की शुरुआत कर दिया है। दानघाटी मंदिर सेवायत पवन कौशिक ने श्रीगिरिराज प्रभु की नगरी में दीपोत्सव की तैयारियों की शुरुआत करते हुए रविवार देर शाम प्रभु के समक्ष दीपक प्रज्वलित किए। दीपकों की रोशनी के साथ ही तलहटी प्रभु के जयकारों से गूंज उठी। संगीत की मधुर धुनें और हरिनाम संकीर्तन के साथ श्रद्धालु भक्त नृत्य करने लगीं। सेवायत मथुरा दास कौशिक ने बताया कि रविवार देर शाम से दीपों के उत्सव की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। गिरिराजजी के प्रमुख चारों मंदिर दानघाटी, मुकुट मुखारविंद, जतीपुरा मुखारविंद, हरदेव जी महाराज में चार नवंबर दीपावली को रोशनी के आकर्षक प्रबंध होंगे तो गिरिराजजी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। पांच नवंबर को गोवर्धन पूजा महोत्सव पर सुबह पंचामृत अभिषेक के बाद प्रभु को अन्नकूट प्रसाद समर्पित किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]