
गोवर्धन-छाता-मथुरा में जनसभा कल संबोधित करेंगे सीएम योगी
मथुरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल बुधवार अपने तूफानी दौरे के अंतर्गत मथुरा आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोवर्धन, छाता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। सांय काल 5 बजे करीब मथुरा शहर में बी एन पोद्दार स्कूल में जनसभा करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मथुरा, छाता, गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कर वोट मांगेंगे। भाजपा के महानगर संयोजक राजू यादव और जिला मीडिया प्रभारी सचिन चतुर्वेदी ने बताया कि सेठ बीएन पोद्दार स्कूल में दो फरवरी को मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले स्वामी बाबा का मैदान तरौली गांव में 11 बजे और दोपहर एक बजे गोवर्धन के बाचे लाला का मैदान में मतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।