
व्यापारियों का शिष्टमंडल कैबिनेट मंत्री से मिला
मथुरा। राधा वैली में व्यापारी नेता सुनील अग्रवाल के यहां गत दिनों हुई चोरी की घटना को लेकर व्यापारियों को शिष्टमंडल कैबिनेट लक्ष्मी नारायण चौधरी से मिला।
घटना का खुलासा कर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं मालबरामदगी की मांग की। कैबिनेट मंत्री द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को फोन कर घटना के खुलासे का निर्देश दिए। जानकारी देते हुए बताया गया नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर महामंत्री सुनील अग्रवाल की राधा वैली स्थित आवास में घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए का माल ले गए थे। वही जिलाध्यक्ष राजकुमार ने 30 नवंबर को बर्तन व्यवसाई की राजन आनंद के साथ भूतेश्वर के समीप हुए प्राणघातक हमले जिसमें अपराधी दो लाख नगद तथा सोने की चेन एवं डायमंड अंगूठी लूट कर ले गए। नामजद रिपोर्ट होने के बावजूद अपराधियों की गिरफ्तारी न होने की तरफ भी ध्यान आकर्षित किया। वहीं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुनील साहनी ने कहा कि वारदातों से प्रदेश सरकार की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है, अपराधी के बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन उपस्थित व्यापारियों को दिया।
इस अवसर पर गुरु मुख दास रामचंद्र खत्री मीना लाल अग्रवाल राज नारायण गौड़ प्रेमचंद्र अग्रवाल लक्ष्मण कालरा हेमंत सैनी विशाल गोयल आदि उपस्थित थे