नागरिकों को स्वच्छता का संदेश देने का नगर निगम ने किया ‘मैराथन रन फोर जी-20’का आयोजन

 

 

मथुरा। नगर निकायों में सुविधाओं के स्तरोनयन एवं शहरों को सुन्दर बनाने को लेकर स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जनवरी 2023 से 100 दिवसीय ‘‘उत्तर प्रदेश वैश्विक नगर‘‘अभियान के क्रम में नगरों को गुड टू ग्रेट बनाने का प्रयास निरंतर चल रहा है। इसी कड़ी में स्थानीय लोगों को स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जागरूक करने एवं ’‘‘स्वच्छता परमो धर्म’ के मूल सिद्धान्त को निरन्तरता देने के दृष्टिगत 14 से 24 जनवरी 2023 तक चलने वाले ’‘‘स्वच्छ विरासत‘‘’ अभियान के तहत ’जीरो वेस्ट थीम’ के आधार पर शनिवार को नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा प्रातः 8.00 बजे सेठ बी.एन. पौद्दार कालेज ग्राउण्ड से होली गेट तक ’मैराथन रन फोर जी 20’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, एस.बी.एम. ब्रांड एम्बैसडर, एन.जी.ओ., एवं नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार एवं सहप्रभारी राजकुमार मित्तल रहे। मैराथन का शुभारम्भ नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। मैराथन का समापन होली गेट चौराहे पर हुआ। जहाँ समस्त प्रतिभागियों के द्वारा रन फोर जी 20 थीम पर आधारित सैल्फी पॉइंट पर सैल्फी ली गई एवं निलांजन समूह के द्वारा कूड़ा प्रबन्धन के सम्बन्ध में नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतिकरण किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन सी.एस.आर. फण्ड के माध्यम से कैनरा बैंक के द्वारा किया गया।

मैराथन में नगर आयुक्त अनुनय झा, अपर नगर आयुक्त क्रान्तिशेखर सिंह, सहायक नगर आयुक्त अनिल कुमार, राजकुमार मित्तल, लवकुश गुप्ता, महाप्रबंधक जल विजय नारायण मौय, एस.पी. मिश्रा, रिजवान अहमद अधिशासी अभियंता, श्रीमती गीताकुमारी लेखाधिकारी, शिवकुमार गौतम, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, एस.एस. यादव, रामानन्द त्यागी, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]