मथुरा पुलिस ने लिफ्ट देने के बहाने लूट करने वाले गैंग को दबोचा

 

मथुराः जिले की थाना जैंत पुलिस लिफ्ट देने के बहाने लूट करने वाले गैंग को गिरफ्तार किया हैपुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर छटीकरा पुल के पास से लिफ्ट देने वाले गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया. यह गैंग मथुरा और फिरोजाबाद में पिछले 2 से 3 सालों से सक्रिय था. यह गैंग लगातार लोगों को लिफ्ट देने के बहाने लूट की वारदात को अंजाम देता था.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना जैंत की पुलिस ने आज अंतर्जनपदीय टप्पेबाज गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. ये अपनी गाड़ियों में लोगों को बैठाते थे और आगे आरटीओ चेकिंग हो रही है कहकर सवारी के बैग से कीमती सामान चुरा लेता था फिर चेन पर फेविक्विक डाल देता था. इसके बाद सवारी को उतारकर गैंग भाग जाता था.

कुछ समय पहले जैंत थाने एक मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें पुलिस लगातार विवेचना कर रही थी, इसी क्रम में इस गिरोह के 7 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 9700 रुपए, एक सोने की चेन और कई सोने के आइटम बरामद किए गए हैं. गैंग के सदस्यों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इन पर कई मुकदमे हैं. फिरोजाबाद और मथुरा इनके प्रभाव क्षेत्र में था. गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. यह गैंग लिफ्ट देने के बहाने सामान चोरी करता था

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]