छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की बोगी के ब्रेक जाम, घबराए यात्री 

 

 

 

मथुरा।कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की एक बोगी के ब्रेक जाम हो गए। बोगी के ब्रेक से धुआं निकलता देख यात्री घबरा गए। एहतियातन ट्रेन को स्टेशन पर ही खड़ा कर दिया गया।करीब दो घटें की मशक्कत के बाद बोगी को अलग करके ट्रेन से गतंव्य की ओर रवाना किया गया।

 

अमृतसर से बिलासपुर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-18238) में शनिवार सुबह आगरा की ओर आ रही थी। जैसे ही ट्रेन कोसीकलां स्टेशन पर अपने स्टोपेज पर रुकी तो यात्रियों ने ट्रेन के कोच नंबर बी-4 के नीचे से धुआं उठाता देखा। यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है। इसकी जानकारी रेलवे के स्टाफ को दी गई। रेलवे स्टाफ द्वारा सुबह करीब 8 बजे कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। बताया गया है कि पहियों के ब्रेक शू से धुआं उठा रहा था। ट्रेन से धुआं उठने की जानकारी कर पर यात्री नीचे उतर आए।

 

आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि बी-4 कोच से धुआं उठने की शिकायत आई थी। ट्रेन को कोसीकलां स्टेशन पर रोक दिया गया। ट्रेन को लूप लाइन पर लेकर बी-4 कोच को हटाया जा रहा है, उसकी जगह नया कोच लगाया जा रहा है। जैसे ही नया कोच लग जाएगा, उसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया। जाएगा।यात्री हुए परेशान ट्रेन के पहियो से धुआं निकलने के चलते ट्रेन खड़ी है। ऐसे में ट्रेन के करीब तीन घंटे तक लेट होने की बात कही जा रही है। छत्तीसगढ़ के यात्री स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अन्य ट्रेनों भी देरी से आगरा पहुंची हैं। पंजाब मेल, गतिमान, ताज एक्सप्रेस भी देरी से आगरा आएं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ ट्रेन के चलते किसी भी ट्रेन को रोका नहीं गया है। रेल यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]