स्वर्गीय दान बिहारी मुखिया की स्मृति में रक्त वीरों ने किया रक्तदान 

 

 

 

मथुरा। गोवर्धन में स्वर्गीय दान बिहारी मुखिया की स्मृति में गिरी गोवर्धन सेवा समिति के संस्थापक रहे स्वर्गीय दान बिहारी मुखिया के बेटे कि केशव मुखिया ने हर वर्ष रक्तदान शिविर लगाने का संकल्प लिया था उसी के चलते इस बार सबके दाता फाउंडेशन के तत्वधान में श्री गिरी कोरल सेवा समिति ने पूर्णिमा ब्लड बैंक के अंतर्गत 50 शिविर लगाया। जिसमें 158 रक्तवीर और रक्त वीरांगनाओं ने रक्तदान किया।

शिविर का शुभारंभ ब्रजनिष्ठ संत अशोक दास महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया। सेवा समिति से जुड़े केशव मुखिया ने बताया कि दान बिहारी मुखिया ने करीब 20 वर्ष पूर्व रोजाना पर तुलना करने का संकल्प लिया। परिक्रमा मार्ग में पैसे की अभाव में इलाज के लिए भीख मांगते लोगों को देखकर उनका दिल वेदना से भर गया। उन्होंने गरीब की सेवा का बीड़ा उठाया। उन्होंने बताया खासकर मानसिक दिव्यांग की संस्था अपना घर के लिए यह समिति रक्तदान को संकल्पित है। यहां जब भी रक्त की जरूरत पड़ती है ये रक्त वीर पहुंच जाते हैं

समिति द्वारा सभी रक्त वीरों को स्मृति चिन्ह भेंटकर वह दुपट्टा तथा प्रमाण पत्र देकर  सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर डॉ गिरधारी राणा, केशव मुखिया, वरुण खंडेलवाल, आकाश खंडेलवाल, गौरव शर्मा, कान्हा बंसल,देवेश सोनी, हेमंत खंडेलवाल,भानु भारद्वाज, राहुल लवानिया, दीपक कौशिक उर्फ़ मोनू पंडित आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]