
सड़क पर अब फुटबॉल की तरह पलटी कार, बचे बाल बाल
मथुरा। गोवर्धन से वृंदावन जा रही तेज रफ्तार कार सड़क पर फुटबॉल की तरह पलट गई। हाईवे किनारे पलटी कार को देख कर यूं ही लग रहा था कि कोई बड़ा हादसा हो गया है कार में बैठे यात्री बाल-बाल बच गए। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बताया जाता है कि भोपाल से बरसाना राधा रानी के दर्शन कर गोवर्धन लौट रही यात्रियों की कार अचानक नीमगांव राधाकुंड बाईपास के निकट पलट गई। कार चालक राहुल पुत्र हरी बाबू विश्वकर्मा निवासी भोपाल ने बताया कि वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ ब्रजभूमि के प्रमुख मंदिरों के दर्शन करने आए थे।राधा रानी के दर्शन कर गोवर्धन से वृंदावन जा रहे थे कि तभी रास्ते में मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, राहगीरों ने कार में फंसे यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कुछ राहगीर वहां से होकर गुजर रहे थे। कार को पलटते देखा तो मौके पर पहुंच गए और कार में फंसे लोगों को निकालने की कवायद शुरू कर दी जिससे कार में सवार सभी यात्री सकुशल कार से बाहर निकल आए।राहगीर झम्मन पंडित ने बताया कि कार तेजी से बरसाना की तरफ से राधाकुंड हाईवे से वृंदावन जा रही थी तभी राधा कुंड के निकट मोड़ पर पलट गई।