
ठंड में कक्षा एक से आठवीं तक के सरकारी स्कूलों का अवकाश 14 तक
मथुरा। शीत लहर को देखते हुए जनपद के सरकारी प्राथमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों का अवकाश 14 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। जबकि अभी प्राइवेट कक्षा एक से आठवीं और कक्षा 6 से 12 तक के स्कूलों को अवकाश के लिए जिलाधिकारी के आदेश का इंतजार है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बिरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर ठंड व शीतलहर की देखते हुए जनपद के सरकारी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय 14 जून तक बंद कर दिए गए हैं। प्राइवेट प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय के अवकाश के लिए जिलाधिकारी के पास फाइल भेजी गई है। अभी तक उनकी आदेश का इंतजार है। जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने बताया कि जनपद में बढ़ती ठंड व शीतलहर को देखते हुए कक्षा 6 से बारहवीं तक के सहायता प्राप्त सहायता प्राप्त सभी बोर्ड के माध्यमिक कॉलेजों की अवकाश प्रताप की फाइलें उनके द्वारा जिलाधिकारी को भेजी गई है उनके आदेश मिलते ही आगे अवकाश बढ़ाया जाएगा।