डीएपी खाद की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति ने मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन 

 

 

डीएपी खाद उपलब्ध कराई जाए, नहीं तो वे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे-धीरेंद्र  

 

 

 

 

मथुरा। भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें किसानों की रवि की फसल के लिए डीएपी खाद की कमी की समस्या को उठाया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि मथुरा जिले में रवि की फसल की बुवाई चल रही है, लेकिन फसल बुवाई के लिए आवश्यक खाद डीएपी किसानों को समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

ज्ञापन में आगे कहा गया है कि मथुरा जिले को 21,000 मेट्रिक टन खाद की आवश्यकता थी, लेकिन अभी तक मात्र लगभग 13,000 मेट्रिक टन ही उपलब्ध हो सकी है। इससे किसानों को बहुत परेशानी हो रही है और उनकी फसल की बुवाई प्रभावित हो रही है।

 

भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वे किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इफको और सहकारी बैंकों पर खाद उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

अगर किसानों की समस्या हल नहीं हुई तो संगठन को मजबूरन धरना प्रदर्शन पर बैठना पड़ेगा और इसकी जिम्मेदारी मथुरा प्रशासन और मुख्यमंत्री की होगी।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह परिहार , जिला मीडिया प्रभारी चंद्रमोहन दीक्षित , बल्देव ब्लॉक प्रमुख अध्यक्ष सत्यपाल सिंह , दीपक सारस्वत , रवि शंकर शर्मा, एडवोकेट रेखा यादव , राजेंद्र कुमार प्रवीण चौधरी गोविंद चाहर,राजू अग्रवाल,सोनू सिंह, हिमांशु शर्मा,संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]