जिलाधिकारी हुए सम्मानित, डीएम ने सभी को ग्रहण कराई शपथ 

 

 

मथुरा। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ निर्वाचन अभ्यास पुरस्कार-2022 (निर्वाचन प्रबंधन) हेतु तेरहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2023 के अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो दिया गया। तेरहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी थीम रही मतदान जैसा कुछ नहीं, मैं मतदान अवश्य करूंगा। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त का प्रेरणादाई लाइव संदेश सुनाया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने सभी को शपथ ग्रहण कराई।

स्वीप कोर्डीनेटर प्रो पल्लवी सिंह ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी। स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता में उल्लेखनीय एवं सराहनीय योगदान के लिए डा मनीषा शर्मा, मास्टर ट्रेनर मनीष दयाल, डा राजेश झा को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ट्रांसजेंडर आइकन महक कुंतल व दिव्यांग आइकन को सम्मानित किया गया। अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की ओर से मतदाता जागरूकता ग्रीटिंग कार्ड मुख्य अतिथि को भेंट किया गया और एनसीसी कैडेट्स ने सलामी दी। नवीन मतदाताओं को वोटिंग कार्ड जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भेंट किए गए।

सर्वश्रेष्ठ ईएलसी डिग्री कॉलेज स्तर पर राजकीय डिग्री कॉलेज मांट को प्रथम, केआर महिला महाविद्यालय को द्वितीय, अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज को तृतीय पुरस्कार दिया गया। माध्यमिक शिक्षा स्तर पर राजकीय उ.मा. वि. को प्रथम, सर्वोदय इंटर कालेज चैमुहां को द्वितीय व केएचडी महावन को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा नए मतदाताओं को पहचान पत्र वितरित किए।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगानन्द पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर अजय जैन, ज्वांइट मजिस्ट्रेट धु्रव खादिया, नगर मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी स्वीप सौरभ दुबे, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ चौधरी, रामवीर सिंह, बृजेश, श्रुति, डा निधि, डा कविता, डा पूजा सेठ, डा रागिनी, डा तनूजा आदि सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]