
छ: साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मथुरा। शेरगढ़ पुलिस और स्वाट टीम ने हत्या की घटना में 6 साल फरार चल रहा है।15 हजार के इनामी को अवैध असला के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि शेरगढ़ पुलिस और स्वाट टीम ने हत्या की घटना में 6 साल फरार चल रहा 15 हजार इनामी इंसारी उर्फ इसराइल पुत्र मुंशी निवासी ग्राम विशंभरा थाना शेरगढ़ को पैगाम अड्डा विशंभरा को जाने वाले मार्ग पर लक्ष्मी इंटर कॉलेज के सामने से तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसपी देहात त्रिगुण विसेन ने बताया कि इंसरी उर्फ इसराइल बहुत शातिर किस्म का पेशेवर हत्यारा अपराधी है। वर्ष 2012 में दो सगे भाई मृतक खुर्शीद व हकमू निवासीगण विशंभरा की अपने साथियों के साथ मिलकर निर्मम हत्या की उसके बाद गवाहों को डराया था जो नहीं डरे तो वर्ष 2018 में ग्राम बिसंब्रा में अपने साथियों के साथ मिलकर एक और हत्या मृतक कुर्सीद पुत्र इलियास निवासी विशंभरा थाना शेरगढ़ की गोली मारकर हत्या करके भाग गया था। जनपद मथुरा से घटना करके मेवात में छुपकर अवैध शस्त्रों की तस्करी कर अवैध तरीके से धन अर्जित करने लगा। शांत बैठा था एक तरफ लाया है। इस शातिर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए जनपद एवं प्रदेश की अनेक टीम द्वारा गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन अपराध शातिर होने के कारण पुलिस की टीमों से बचता रहा लगातार 6 वर्ष के प्रयासों के पश्चात शेरगढ़ पुलिस को शातिर इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।